बागपत, जून 16 -- ब्लाक क्षेत्र के बडागांव, रटौल और खेकड़ा की पीएचसी पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलो मे चिकित्सको ने 144 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया गया। रोगियों गर्मी के मौसम में संचारी रोगों विशेष कर डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि खेकडा मे 40, बडागांव मे 60 और रटौल मे 44 रोगियों की जांच कर उन्हे उपचार दिया। साथ ही चिकित्सको ने रोगियों को संचारी रोगों से बचने की जानकारी दी गई। बच्चों को गर्मी व बरसात के मौसम में डायरिया से बचाने के लिए माता पिता को जरूरी उपाय बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...