मेरठ, जनवरी 22 -- लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मामूली विवाद बुधवार रात हिंसक वारदात में बदल गया। कहासुनी के बाद जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। गनीमत रही कि पीड़ित समय रहते कुछ दुर तक भागे और जान बच गई। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार रात करीब नौ बजे जाटो वाली गली तारापुरी में ताज मोहम्मद की कार खड़ी थी। मोहल्ले के कुछ बच्चे उसकी कार पर चढ़कर उछलकूद करने लगे। पीड़ित के भतीजे अजमान और जुनैद ने बच्चों को कार से दूर रहने के लिए कहा। इसी को लेकर मोहल्ले के जीशान, उसके भाई मोसीन और जाऊल पुत्र तस्सो तसलीम पहुंचे और गालियां देने लगे। पीड़ित ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी उग्र हो गए और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पीड़ित और उसके परिजन जान बचाकर भागे। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके प...