बरेली, अक्टूबर 8 -- भोजीपुरा। दो बच्चों की मां के इंस्टाग्राम पर दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंध हो गए। किसी बात पर पति से झगड़ा हुआ तो वह प्रेमी के घर पहुंच गई। पीछे से पति पुलिस व विभिन्न संगठनों के नेताओं को लेकर पहुंच गया। पुलिस दोनों को थाने ले गई तो महिला प्रेमी संग रहने पर अड़ गई। इस पर पुलिस ने महिला को समझाकर उसकी मां के साथ मायके भेज दिया और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। भोजीपुरा के एक गांव में रहने वाली दो बच्चों की मां के भोजीपुरा के ही रहनेवाले दूसरे समुदाय के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी। महिला अक्सर युवक से बातचीत करती थी। पति के विरोध करने पर अक्सर विवाद होता रहता था। सोमवार शाम भी महिला का पति से झगड़ा हुआ। इस पर वह दोनों बच्चों को छोड़कर कर दूसरे समुदाय के दोस्त के घर पहुंच गई। पीछे से महिला का पति भी ...