बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- बीआर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एलियन स्पेस विषय पर आधारित गतिविधि कराई गई। कक्षा नर्सरी के बच्चों को अंतरिक्ष और ग्रहों के बारे में बताया। बच्चों ने ग्रहों, सितारों और दोस्ताना एलियनों के बारे में जाना व छोटे-छोटे प्रोजेक्ट बनाकर रचनात्मकता दिखाई। अंतरिक्ष गतिविधि ने बच्चों की जिज्ञासा को जगाया और उन्हें अंतरिक्ष के बारे में नए-नए तथ्य जानने का मौका दिया। प्रधानाचार्य अंशु भाटी ने कहा कि इस उम्र में खेल-खेल में सीखना बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चेयरमैन अमित नागर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद करती हैं। कोऑर्डिनेटर रिशु शर्मा ने कहा कि यह अनुभव बच्चों को उनके सीखने को और मज़ेदार बनाता है। शिक्षिकाएँ विनीता, रितिका, अंशु,पायल, खुशी तेवतिया आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्...