बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- उतरौला, संवाददाता। कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोतवाली उतरौला की एंटी रोमियो एवं मिशन शक्ति टीम ने गया प्रसाद लोकई स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। साथ ही सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिससे बच्चे किसी भी अनुचित व्यवहार की पहचान आसानी से कर सकें और सही समय पर आवाज उठा सकें। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने कहा कि बाल विवाह निषेध कानून के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को बताया गया कि बाल विवाह न केवल अपराध है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य को भी प्रभावित करता है। टीम ...