फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- पलवल, संवाददाता। गांव उटावड़ में कार की टक्कर से दो छात्रों की मौत मामले में गम का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि टक्कर मारने के बाद आरोपी पुलिस कर्मी कार समेत फरार हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ लिया। वहां आरोपी पुलिस होने का धौंस दिखाकर पीड़ितों का धमकाया। आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था। लोग उसकी मेडिकल कराने की मांग करते रहे थे। जानकारी के अनुसार मरने वाले बच्चों के पिता शाहबुद्दीन ने बताया कि उनका परिवार नूरिया मोहल्ले में रहता है। उनके तीन बच्चे उटावड़ के एक स्कूल में पढ़ते हैं। पीड़ित परिजन का कहना है कि उनके बच्चों को नरेंद्र कुमार नामक पुलिस कर्मी ने टक्कर मारी है। वह हरियाणा पुलिस में बतौर हवलदार तैनात है। वह नशे में था और नई कार में सवार था। टक्कर मारने के बा...