दरभंगा, दिसम्बर 22 -- दरभंगा,। इंडियन अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) की दरभंगा शाखा की ओर से एक निजी होटल के सभागार में पीसी-14 वैक्सीन की उपयोगिता पर सीएमई का आयोजन किया गया। शैक्षणिक सत्र का उद्देश्य बच्चों में न्यूमोकोकल रोगों की रोकथाम तथा नवीन वैक्सीन विकल्पों पर वैज्ञानिक चर्चा करना था। इस मौके पर डॉ. विवेकानन्द पॉल ने वैक्सीन पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि पीसीवी-14 किस प्रकार अन्य उपलब्ध पीसीवी वैक्सीन की तुलना में अधिक व्यापक कवरेज प्रदान करता है और भारतीय परिप्रेक्ष्य में यह बच्चों के लिए अधिक प्रभावी विकल्प क्यों है। उन्होंने हालिया अध्ययनों, सेरोटाइप कवरेज और रोग-भार के आंकड़ों के आधार पर पीसीवी-14 की उपयोगिता को स्पष्ट किया। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि पीसीवी-14 में 14 प्रमुख न्यूमोकोकल से...