रांची, जनवरी 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। चाईबासा सदर अस्पताल में नाबालिग बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में पुलिस के प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है। पीड़ित परिवार के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि यह गंभीर चिकित्सा लापरवाही का मामला है, जो बच्चों के जीवन के अधिकार का उल्लंघन है। पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने लापरवाही के लिए जिम्मेवारों के खिलाफ प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है, जबकि यह एक गंभीर आपराधिक कृत्य है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों और रक्त सुरक्षा प्रणाली की कमजोरियों को उजागर करती है। मामले में खून के स्रोत, परीक्षण की प्रक्रिया और अस्पताल के ब्लड बैंक के सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है। यह मामला तब सामने आय...