हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने शनिवार को नगर में अवस्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का विशेष रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में बच्चों के रखरखाव एवं दी जा रही सुविधाओं के संबंध में उपस्थित पदाधिकारी को कई आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संस्थान में रह रहे बच्चों को उपहार स्वरूप खिलौने दिए। खिलौना पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। जिलाधिकारी ने बदलते मौसम को देखते हुए बच्चों को ठंड से बचाकर रखने का निर्देश दिया। किशोर न्याय अधिनियम के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण समिति के द्वारा प्रत्येक तिमाही में जिला के अंतर्गत संचालित सभी बाल देख रेख संस्थाओं का निरीक्षण किया जाता है। संस्थान में पुनर्वासित बच्चों के परवरिश और रखरखाव के साथ अन्...