ललितपुर, दिसम्बर 31 -- जनपद में बेहद कमजोर माध्यमिक शिक्षा विभाग का ढांचा बेहद कमजोर है। यहां नौ राजकीय इंटर कालेज, 31 राजकीय हाईस्कूल, 11 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, 84 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इस तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत जनपद में 135 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में कक्षा नौ की सीटों से कहीं अधिक कक्षा आठ पास करके छात्र-छात्राएं परिषदीय स्कूलों से निकलते हैं। इन हालातों में कक्षा नौ में प्रवेश के लिए खींचतान होने लगती है। इस जद्दोजहत में तमाम बच्चों को समफलता मिल जाती है। वहीं साधन संपन्न परिवारों के लोग अपने बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए बड़े शहरों को भेज दते हैं। लेकिन, ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के बच्चे प्रवेश नहीं मिलने की स्थिति में बस्ता खूंटी पर टांगकर पढ़ाई छोड़ देते हैं।...