रामपुर, अक्टूबर 12 -- महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक निजामुद्दीन ने शिशु निकेतन स्कूल आगापुर का मझरा में शनिवार को आयोजित जन जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान बच्चों के अधिकार एवं कानून के विषय में प्राथमिक रूप से जानकारी दी। उन्होंने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली के विषय में बताया। सुपरवाइजर मशकूर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...