गढ़वा, दिसम्बर 23 -- रंका। स्थानीय आदर्श बाल विकास विद्यालय में हेडमास्टर संजीव प्रजापति की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए संजीव ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, संस्कारयुक्त शिक्षा देना तथा तकनीकी शिक्षा से उन्हें जोड़ना है। उन्होंने कहा कि योग, व्यायाम और नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा से ही बच्चों का वास्तविक कल्याण संभव है। केवल किताबी ज्ञान से बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके व्यवहार, अनुशासन और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें। विद्यालय के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक रमेश प्रसाद, शिक्षिका ममता देवी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थ...