संवाददाता, सितम्बर 10 -- Husband Killed Wife: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में सोमवार को देर रात तीन मासूम बच्चों के सामने ही युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बच्चों के बयान पर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। दमगड़ा गांव निवासी मुश्ताक मंसूरी के चार बेटों में तीसरे नंबर का बेटा 35 वर्षीय अनवर उर्फ गोली सऊदी अरब में काम करता है। प्रतापगढ़ के बादशाह सिलोदी थाना रानीगंज निवासी वाजिद अली की बेटी 30 वर्षीय सलमा बानो से वर्ष 2015 में अनवर की शादी हुई थी। अनवर एक महीने पहले ही सऊदी से घर आया था। सोमवार को देर रात किसी बात पर अनवर की पत्नी सलमा बानो से कहासुनी हो गई। अनवर ने तीन मासूम बच्चों के सामने ही सलमा का दुपट्टे से ग...