बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 152 ईसीसीई एजुकेटर का प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। जनपद के 152 ईसीसीई एजुकेटर को डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। डायट प्राचार्य संजय शुक्ला ने संबोधित करते हुए बताया ईसीसीई एजुकेटर बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा के लिए्र तैनात हैं, इन्हें बच्चों की नींव मजबूत करना है और एक सुदृढ़ भारत के भविष्य के निर्माण के खुद को कार्यक्षेत्र में परचम लहराना है। प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा एक के पूर्व के बच्चों को तैयार करना है। यह प्रशिक्षण बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत का महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण के विविध आयामों को अपने जीवन में उतारकर हर बच्चों तक पहुंचा...