कटिहार, मई 27 -- कटिहार/समेली, हिन्दुस्तान टीम व्यक्तिगत खुशी को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर समेली प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में स्कूली बच्चों के साथ तिथि भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह आयोजन बच्चों के बीच पोषण जागरूकता बढ़ाने और शिक्षा से भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर डीपीओ के स्वागत से हुई। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे पोस्टरों, बाल चित्रों और रंगोली से सजाया गया था। डीपीओ ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया, जिससे उनमें आत्मीयता और विश्वास का भाव पनपा। आयोजन से बच्चों में सकारात्मक सोच पीएम पोषण योजना के डीपीएम...