देवरिया, अक्टूबर 6 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार की देर रात लार थाना क्षेत्र के नदौली गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे दो लोग घायल हो गए। मारपीट होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने घायल को सीएचसी लार पहुंचाया।जहाँ उनका उपचार हुआ ।पीड़ित रामप्रताप यादव ने लार पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।उक्त संबंध में मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...