फिरोजाबाद, जनवरी 13 -- थाना लाइनपार क्षेत्र में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। छारबाग में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। एक खिलाड़ी के आउट को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। उन बच्चों में मारपीट हो गई। पता चलते ही उनके परिवार के लोग पहुंच गए। बच्चों के बाद उन लोगों में कहासुनी हो गई। गाली गलौज के बाद उन लोगों में मारपीट हो गई। मारपीट से अफरातफरी मच गई। वहा पर काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने उनको शांत कराया। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। मारपीट में घायल सुमित कुमार, प्रेमकुमार, दिनेश तथा राजकिशोर घायल हो गए। घायलों को उपचार के अस्पताल लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...