पाकुड़, जनवरी 15 -- पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर में बच्चों के झगड़ा में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुस कर परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति शैफुल शेख ने बताया कि 10 जनवरी की शाम खेल के दौरान बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। इसको लेकर बुजु शेख, रहमत शेख, रोहिद शेख व चुलबुल शेख ने मिलकर उनके बच्चे की पिटाई कर दी। इसका विरोध करने पर सभी ने जान मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद रोहिद, चुलबुल, बुजु व रहमत सहित अन्य सदस्य शैफुल शेख के घर में घुस गया। सभी के हाथ में डंडा, लोहे का रड व हंसुआ था। रहमत शेख ने रड से मारकर शैफुल का सिर फोड़ दिया। शैफुल को बचाने आई पत्नी मफीदा बीबी के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने बताया कि शैफुल ने प्राथमिकी कराई है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्द...