बगहा, जनवरी 23 -- बेतिया । कुमारबाग थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के विवाद में महिला को बंधक बना मारपीट की। 20 जनवरी को कुमारबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने बताया है कि बीते 26 दिसंबर को ओमप्रकाश महतो, सीता देवी, जमादार महतो, मथुरा महतो बच्चों को पीटा। बचाने गई तो आरोपितों ने उसे बंधक बनाकर पीटा। पकड़ कर मारपीट करने लगे। वह बच्चों को बचाने गई तो आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और घर में बंद कर मारपीट करने लगे। शोर करने पर आरोपित उसे बंधन मुक्त कर धमकी दिए कि तुम्हारा बेटा पढ़ाई करने बेतिया जाता है, उसे जान से मरवा देंगे, फिर सभी फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...