शामली, अगस्त 14 -- बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की गई, जिसमें परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। वहीं, धारदार हथियार से हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ। फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार की रात करीब दस बजे मोहल्ला रेतावाला में आरिफ व नवाब पक्ष के लोगों में बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हो गई। उनमें लाठीकृडंडे चले और धारदार हथियार से हमला किया गया। इस दौरान मुंह पर धारदार हथियार लगने से आरिफ घायल हो गया। जबकि आरिफ पक्ष के लोगों की ओर से फायरिंग की गई। हालांकि, फायरिंग में दूसरे पक्ष के परिवार के सदस्य बालकृबाल बच गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरा...