कौशाम्बी, जनवरी 20 -- कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में सोमवार सुबह बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। इनके बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आठ लोगों को चोटें आई हैं। मामले में आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाने पर तैनात आरक्षी सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह वह झगड़े की सूचना पर कशिया पश्चिम गांव पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं। मारपीट में लक्ष्मी देवी, उसके बेटे शनि, गोविंद व रवि को चोटें आईं। वहीं, दूसरी तरफ से श्याम कृष्ण, उसके पिता बृजेश शर्मा, अभिषेक तथा कृष्ण शर्मा घायल हुए। आरक्षी ने ग्रामीणों की मदद से बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज...