हाथरस, दिसम्बर 25 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के मोहल्ला लाला का नगला में गुरुवार को बच्चों के विवाद में दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। काफी देर तक छत से पथराव होता रहा। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इस मामले में चौकी इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पथराव करने वालों को चिह्नित करने में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला में दो समुदाय के बच्चों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। दोनों पक्षों के लोग छत पर चढ़ गए और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। यह देख मोहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों तरफ से छतों से ईंट-पत्थर फेंके जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर प...