मेरठ, अगस्त 20 -- लावड़ में दबंगों ने बच्चों को लेकर हुए विवाद में समझौते के लिए परिवार को पंचायत में बुलाकर धारदार हथियारों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वीडियो फुटेज और साक्ष्य होने के बावजूद थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी से शिकायत कर फुटेज दिखाई गई। एसपी देहात को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। लावड़ के मोहल्ला मनिहारन निवासी आलमगीर ने बताया 14 अगस्त को उनके परिवार के बच्चों का मोहल्ला निवासी दूसरे पक्ष के बच्चों से विवाद हो गया था। उस समय मारपीट की घटना को लेकर बीच बचाव हो गया था। समझौता कराने के लिए मोहल्ले में आरोपी युनूस ने अपने घर पर पंचायत बुलाई। आलमगीर अपने परिजनों के साथ पहुंचा था। आलमगीर का आरोप है कि पंचायत में आरोपी युनूस, नवाब, फिरोज, शोएब, आसिफ और कैश ने उस पर धारदार हथियारों और लोहे की रॉड से हमला कर दि...