हाथरस, अक्टूबर 11 -- मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव उदयमान में बच्चों को खेल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। उदयभान की रहने वाली एक महिला ने बताया को उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था ।तभी पड़ोस का रहने वाला एक किशोर आया और उसे आते ही गाली गलौज करने लगा। बच्चों के द्वारा गाली गलौज का विरोध किया गया। तो इसी बात को लेकर बच्चों ने अपने एक अन्य साथी को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना युवक ने अपने माता को दी। तो दोनों पर सामने सामने आ गए। जिसमें जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दो महिला और एक किशोर घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली मुरसान में मारपीट के आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...