नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- HMD XploraOne जल्द ही कुछ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। फिनलैंड की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेस (HMD) ने नया टचस्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए वियरेबल बनाने वाली कंपनी Xplora के साथ हाथ मिलाया है। कहा जा रहा है कि यह खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है, जिसमें कॉलिंग और टेक्स्टिंग जैसे बेसिक फीचर्स मिलेंगे। इसमें ऐप्स और इंटरनेट डिस्ट्रैक्शन शामिल नहीं हैं। HMD ने अभी तक HMD XploraOne के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत कंफर्म नहीं की है, लेकिन एक टिप्स्टर ने इनमें से कुछ डिटेल्स पहले ही ऑनलाइन लीक कर दी हैं।HMD XploraOne का डिजाइन और फीचर्स एचएमडी एक्सप्लोरावन अभी एक्सप्लोरा की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिसमें इसका डिजाइन हर एंगल से दिखाया गया है। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेश...