नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- महाराष्ट्र के कल्याण-डोंबिवली इलाके के एक निजी स्कूल पर बड़ा आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यहां बच्चों को माथे पर तिलक लगाने, बिंदी पहनने, राखी या पवित्र धागा बांधने से मना किया गया। कुछ माता-पिता ने दावा किया कि बच्चों के माथे से तिलक जबरन पोंछा गया और चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा ऐसा किया तो सजा मिलेगी। शिकायत करने वाले अभिभावकों का यह भी कहना है कि कुछ बच्चों को शारीरिक तौर पर डांटा-फटकारा भी गया। मामला यहीं नहीं रुका बल्कि गुस्साए माता-पिता सीधे स्थानीय प्रतिनिधियों के पास पहुंचे और फिर यह मुद्दा कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) की शिक्षा शाखा तक पहुंच गया।KDMC की तुरंत कार्रवा शिकायत मिलते ही KDMC ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार (30 सितंबर) को स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस में पूछा गया है कि ...