बिहारशरीफ, जून 6 -- बिन्द थाना क्षेत्र के मदनचक गांव में हुई घटना दोनों पक्षों ने 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मदनचक गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़े ने तूल पकड़ लिया। दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। दर्जनभर राउंड से अधिक फायरिंग की गयी। घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। इस मामले में दोनों पक्षों ने 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि डीजे बजाने के लिए बच्चों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजनों में गाली-गलौज होने लगी। गोलियां चलते ही अफरातफरी मच गयी। लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये। दोनों पक्षों ने मारपीट व गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। संजय यादव की पत्नी बेबी देवी ने ...