सिमडेगा, जनवरी 28 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर,लचरागढ़ में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का समाजसेवी भरत प्रसाद विद्यालय के सचिव राजेश अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। मौके पर भरत प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मां पहली गुरु होती है जो हर कष्ट सहकर बच्चों को संस्कार देती है, वहीं पिता दिन-रात परिश्रम कर परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से माता-पिता की आज्ञा का पालन करने, गुरुजनों का सम्मान करने तथा चरित्र निर्माण और संस्कारों को जीवन का मूल आधार बनाने का संदेश दिया। विद्यालय परिवार की ओर से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को पेन, फ़ाइल, गर्म टोपी परीक्षा उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। भेंट सामग्री उपलब्ध कराने में भरत प्रसाद, ऋषभ कुमार, डॉ भानु प...