कौशाम्बी, अगस्त 25 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल इलाके में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सीएचसी पर मौजूद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें स्कूलों का भ्रमण नहीं कर रही हैं। लोगों का आरोप है कि चायल सीएचसी की टीम कई दिनों से स्कूलों में नहीं गई है। सरकार कुपोषण को लेकर जितनी गंभीर है, जिम्मेदार उतनी ही मनमानी करने से बाज नही आ रहे हैं। आरबीएसके के तहत चार से दस साल तक के बच्चों को नियमित जांच और इलाज मुहैया कराने का नियम है। जिससे सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाकर सेहतमंद बनाने के लिए सीएचसी पर आरबीएसके कार्यक्रम के तहत डाक्टर तैनात किए गए हैं। स्कूलों तक जाने के लिए वाहन भी मुहैया कराया गया है। इसके बावजूद टीमें स्कूलों में नहीं जाती है। जबकि टीम का काम स...