रामगढ़, दिसम्बर 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड, मरार, रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में सोमवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें मॉन्टेसरी से लेकर कक्षा नवम तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रभक्ति गीतों, भजनों एवं लोकगीतों पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी कला, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर हुआ। निर्णायक मंडली में डॉली सिंह, सोमनाथ राय, नेहा मिश्रा उपस्थिति रही। विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों एवं कला विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने विद्यार्थियों को विशेष संदेश दिया। कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों क...