गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- गाजियाबाद। जनपद के सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपिस्थिति व उनकी शिक्षा यात्रा में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सोमवार को जिले के 446 विद्यालयों में पीटीएम का आयोजन किया गया। बैठक में छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में अभिभावकों की क्या क्या भूमिका रहनी चाहिए इस विषय पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल इस दौरान कंपोजिट विद्यालय गांधी नगर में शामिल हुए। चर्चा के दौरान अभिभावकों को अधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि वह शिक्षकों से अपने बच्चों के शिक्षण योजना के बारे में जानें और हर माह की बैठक में शामिल हो। पीटीएम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने नासिरपुर विद्यालय की बैठक में भाग लेकर अभिभावकों को बच्चों की नियमित शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...