नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- पैरेंटिंग किसी टफ एग्जाम से कम नहीं होता। बच्चों की परवरिश के दौरान माता-पिता कई गलतियां करते हैं और उनसे सीखते हैं। बच्चे बेहद कोमल मन के होते हैं, वह जो देखते-सुनते हैं वही करते हैं। ऐसे में आजकल के पेरेंट्स को बच्चों के आगे कई चीजें सोच समझकर करनी चाहिए। साथ ही पेरेंट्स के बीच बच्चों की परवरिश को लेकर अच्छा तालमेल होना चाहिए। कुछ पेरेंटिंग एग्रीमेंट पेरेंट्स को जरूर कर लेने चाहिए। इससे बच्चों की परवरिश आसान और बेहतर हो सकती है।पहला रूल जब भी आप दोनों बच्चे के साथ हों, तो कम से कम कोई एक बच्चे के साथ पूरी तरह से एंजेज होगा। मां काम कर रही हैं, तो पिता को बच्चे की संभालने की पूरी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इससे बच्चे पर अच्छा असर होता है।दूसरा रूल बच्चे के सामने एक दूसरे को लेकर निगेटिव बातें नहीं करनी है और न ही अ...