नई दिल्ली, मई 29 -- एक झुग्गी में एक टूटी हुई चारपाई, तीन खिलौने और एक जोड़ी छोटे नीले जूते बिखरे पड़े थे। यह उस त्रासदी का सबूत है जो जनकपुरी में एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। गुरुवार सुबह नशे में धुत 19 साल के एक लड़के ने अपनी तेज रफ्तार कार से झुग्गी में सो रहे लोगों को रौंद दिया। छह महीने की गर्भवती 25 साल की सोनी अपने पांच साल के भतीजे विशाल के साथ सड़क किनारे अपने झुग्गी में चारपाई पर सो रही थी, तभी कार ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में फर्श पर सो रहे उसके पति फूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गर्भवती सोनी और विशाल समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। सोनी का अजन्मा बच्चा भी बच गया है। परिवार के बिखरे सामान और टूटी हुई चारपाई के पास बैठी उसकी मां बेसुध होकर रो रही थी। "अब हमारा क्या होगा? उसके बच्चों की देख...