पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बच्चों की देखभाल की चिन्ता से मुक्त होकर महिला पुलिस कर्मी अब ड्यूटी कर सकेंगी। पुलिस लाइन एवं आसपास के थानों में पदस्थापित वैसी महिला पुलिस को खासा लाभ होगा, जिनके छोटे- छोटे बच्चे हैं। दरअसल शुक्रवार से पुलिस लाइन में ऑन ड्यूटी महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों की देखभाल के लिए चिरप्रतीक्षित पालना घर (क्रेच) की शुरूआत कर दी गई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने पालना घर का विधिवत उद्घाटन किया। महिला बैरक के एक हॉल में संचालित पालना घर में छोटे बच्चों के लिए खेलने से लेकर सीखने तक की सारी सुविधाएं दी गई हैं। मसलन बच्चे यहां स्लाइड से लेकर झूलने तक लुत्फ उठा सकेंगे। इसके अलावा खेलने के साथ अक्षर बोध आदि के लिए किताबें भी पढ़ सकेंगे। कुल मिलाकर यहां बच्चों की घर जैसे वातावरण में देखभाल की फूलप्रुफ...