आगरा, अगस्त 28 -- लॉयन्स क्लब इडियल की ओर से राम स्वरूप इंटर कॉलेज में सर्विस मीट आयोजित की गई। कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के डिस्टिक गवर्नर-2 अजय भार्गव और अल्पना भार्गव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की तरक्की से जितनी खुशी अभिभावकों को होती है, उससे कहीं अधिक खुशी शिक्षक को मिलती है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष लव गोयल और संयुक्त सचिव तुषार अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। क्लब की ओर से स्कूल के शिक्षकों के लिए 35 टेबल और 35 चेयर उपलब्ध कराई गईं। अधिकारियों ने कहा कि आगे भी क्लब विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने में सहयोग देता रहेगा। राम स्वरूप इंटर कॉलेज 1908 में स्थापित हुआ था। इसके कई विद्यार्थी विदेश में भार...