बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। सेंट मैरीज स्कूल में क्रिसमस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलक एवं बेबी जीसस की आरती के साथ हुआ। जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा मधुर प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक फादर शाजू ने अपने संबोधन में प्रभु यीशु के जीवन, उनके प्रेम, करुणा और सेवा के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, शांति और मानवता का संदेश है, जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम को और भी विशेष बनाते हुए विद्यालय प्रबंधक फादर शाजू संग प्रधानाचार्या सिस्टर लिन्सी, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर जैनी, केजी प्रभारी सिस्टर जिल्सी एवं सिस्टर एंजेल ने मिलकर केक काटा। जिसके बाद विद्यार्थियों न...