प्रयागराज, नवम्बर 8 -- बाल भारती स्कूल में वार्षिकोत्सव 'इमेजिन 2025' के आयोजन का कल तीसरा दिन था। मुख्य अतिथि अभिनेता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर बख्त और सचिव शुबी बख्त ने दीप जलाकर समारोह का उ‌द्घाटन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वागत नृत्य, बैत बाजी, नृत्य नाटिका, समूह नृत्य, समूह गान, मिर्जा गालिब पर आधारित लघु नाटिका, आधा है चंद्रमा नृत्य नाटिका के साथ-साथ फैशन शो का प्रदर्शन कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि बच्चों के लाजवाब प्रदर्शन को देखकर मैं मंत्रमुग्ध और आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली क्रमश: बाल भारती, टैगोर पब्लिक स्कूल और सेंट जोसेफ कॉलेज की टीम को ट्रॉफी भी प्रदान की। उद्घाटन वक्त...