गंगापार, नवम्बर 15 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज करमा में गुरुवार को बाल दिवस धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह प्रिंसिपल सबा खान ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशेष प्रार्थना सभा में नेहरू जी के जीवन, बाल-प्रेम और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया गया। बाल दिवस पर आयोजित पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और सोच को रंगों में उकेरा। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा बच्चों के खान-पान मेला। इस अवसर पर सुमन, सोहा जीनत, एसके विंद विकास, आमिल, नाजिया आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...