रांची, सितम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिशु पंजी के लिए ऑनलाइन सर्वे होगा। हर सरकारी विद्यालयों को शिशु पंजी सर्वे के लिए गांव-टोलों से टैग किया जाएगा। शिशु पंजी सर्वे को डिजिटल रूप देने के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा डहर 2.0 मोबाइल और वेब बेस्ड एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह के निर्देश पर पोर्टल निर्माण के लिए तीसरे दौर की राउंड टेबल बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इसमें झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, आउट ऑफ स्कूल की प्रभाग प्रभारी बिनीता तिर्की, राज्य एमआईएस समन्वयक सचिन कुमार समेत अन्य शामिल हुए। प्रभाग प्रभारी बिनीता तिर्की ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से सर्वे में तीसरी से 18 वर्ष वर्ग के बच्चों के विद्यालय में नामांकन, ड्रॉप आउट का पता लगाया...