मथुरा, दिसम्बर 27 -- राजीव भवन के सभागार में शुक्रवार को वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बाल दिवस सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में मनाया गया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने बताया कि यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों, साहस और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने का एक सशक्त माध्यम बना। उन्होंने बच्चों का सर्वांगीण विकास और उन्हें अपनी गौरवशाली विरासत से जोड़ना ही वीर बाल दिवस की सच्ची सार्थकता होगी। इस अवसर पर मुख्य तिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित 23 बालक/बालिकाओं को उ...