मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बच्चों का प्रोग्रेशन नहीं करने पर जिले के 11 स्कूल के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ई शिक्षा कोष पर सत्र 2025-26 के लिए इन स्कूलों ने बच्चों का प्रोग्रेशन कार्य अबतक शुरू नहीं किया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। इन स्कूलों में प्रा.वि. लदौर हरिजन टोला, प्रा.वि. जारंग, प्रा.वि. सकरवारा, प्रा.वि. कोठिया, प्रा.वि.रामनगर, प्रा.वि. मैठी, प्रा.वि. गोदनपट्टी, प्रा.वि. खजूरी, प्रा.वि.मकरन्दपुर, प्रा.वि. फकीर टोला, प्रा.वि. कहार टोली शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...