रांची, सितम्बर 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि हेमंत सरकार की प्राथमिकता बच्चों के पोषण के बजाय अपनी छवि चमकाने और सत्ता पर केंद्रित है। राफिया ने कहा कि राज्य में लगभग 45% बच्चे अभी भी कुपोषण के शिकार हैं, हर चौथे बच्चे की आंखों में भूख की छाया है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएसय-5) के अनुसार, झारखंड में 42.9% बच्चे कम वजन वाले हैं, 39.6% बच्चे कद में छोटे हैं और 29.5% बच्चे कुपोषित और कमजोर हैं। यह स्थिति राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक खराब है। राफिया ने सवाल उठाया, जब बच्चों की असली भूख को नजरअंदाज किया जा सकता है, तो विज्ञापन और वीआईपी सुविधाओं पर खर्च करना किसलिए जरूरी है? राफिया ने कहा कि राज्य सरकार के पास ...