मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर। बच्चों का आधार कार्ड बनाने को लेकर जिन आधार ऑपरेटरों की बहाली की गई थी, अब वे खुद अपने रोजगार का आधार ढूंढने को मजबूर हैं। जिले में सरकारी स्कूलों में स्थापित आधार केंद्र पर बहाल आधार ऑपरेटर को काम करने से रोक दिया गया है। इसके बाद से बेरोजगार हो चुके आधार ऑपरेटर प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। आधार ऑपरेटरों का कहना कि एक तो हमलोगों से काम कराकर बेल्ट्रॉन की दर से भुगतान नहीं दिया गया। दूसरी ओर काम करने से रोक देने के बाद हमारे सामने अब रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। प्रतिनिधि द्वारा चयनित शिक्षामित्र आज पूर्णकालिक नौकरी कर रहे हैं और परीक्षा देकर विभाग द्वारा चयनित हम ऑपरेटर बेरोजगार भटक रहे हैं। जिले के सरकारी स्कूलों में 80% से अधिक बिना आधार वाले बच्चों का आधार कार्ड बनवाने को लेकर ...