मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कड़ाके की ठंड में जब बच्चे के लिए पठन-पाठन बंद है तो शिक्षकों के लिए भी विद्यालय बंद हो। यह मांग परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की है। इसे लेकर शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जब विद्यालय बंद किया जाता है तो शिक्षक विद्यालय में बैठकर क्या करेंगे। इसीलिए शिक्षा विभाग इसपर विचार करते हुए शिक्षकों के लिए भी विद्यालय बंद करे। संघ ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव समेत जिलाधिकारी से मांग की है कि जब विद्यालय में बच्चे नहीं होंगे तो शिक्षकों को भी विद्यालय से मुक्त किया जाए। मौसम विभाग का अनुमान है जनवरी के प्रथम सप्ताह में शीतलहर रहेगी। शिक्षकों के भी स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा...