हल्द्वानी, दिसम्बर 11 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में छोटे बच्चे पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट की वजह बन रहे हैं। महिला सेल में बीते एक साल में सामने आए सैकड़ों मामलों से यह बात उजागर हो रही है। कई मामलों में छोटी-छोटी बातों पर शुरू हुआ विवाद तलाक की नौबत तक पहुंच रहा है। महिला सेल से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2025 में नवंबर तक बच्चों से जुड़े पारिवारिक विवाद के 255 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें अधिकांश शिकायतें पत्नियों ने की हैं। महिला सेल प्रभारी सुनीता कुंवर बताती हैं कि अधिकांश पत्नियों की शिकायत है कि बच्चे की देखभाल और परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाल दी जाती है। जबकि पति खुद को इससे अलग रखते हैं। पत्नियों की यह भी शिकायत है कि पति अब पहले की तरह घूमने-फिरने, बाहर खाना खाने या शॉपिंग के लिए समय नहीं निकालते हैं। पति जिम्...