फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में एक युवक ने महिला से धोखाधड़ी कर शादी कर ली। बाद में पत्नी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। महिला अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। वहा भी पहुंचकर पति ने पत्नी को धमकाया। महिला ने थाने पहुंच पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पचोखरा के गांव छिकाऊ निवासी जमुना देवी पुत्री रामजीलाल की 11 साल पूर्व बृजमोहन उर्फ बीएम मैसी पुत्र रामचरन निवासी आनंद नगर, न्यू रेलवे कालौनी टूण्डला थाना टूण्डला के विवाह साथ हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ था। विवाह के बाद बाद महिला ने दो पुत्रियों को जन्म दिया। पति ने एक पुत्री का नाम डेजी तथा दूसरी का नाम डौनल रखा। जमुना देवी अशिक्षित महिला है। उसने बच्चियों के नामकरण को लेकर आपत्ति की। दूसरी पुत्री पैदा होने के कुछ समय बाद पति ने घर में क्रिश्...