नई दिल्ली, जून 18 -- Lion Viral Video: आजकल वीडियो और रील्स का ही जमाना है। लोग घंटों रील्स देखने में बिता देते हैं। इसमें से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इसी तरह एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद युवक के पैरेंटिंग पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, यह युवक अपने बच्चे को शेर के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए विवश कर रहा है। वह शेर की पीठ पर अपने बच्चे को बैठाने की कोशिश करता दिखाई देता है। बच्चा रोने लगता है, जिसकी वजह से लोग युवक पर निशाना साध रहे हैं। 'बैडपैरेंटिंगटीवी' नामक इंस्टाग्राम हैंडल ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें एक शेर बाड़े में बैठा हुआ है। युवक अपने छोटे से बच्चे को उसकी पीठ पर बैठाने की कोशिश करता है। इसी दौरान शेर अचानक से पीछे की ओर घूमता है, जिससे बच्चा और डर जाता है। छोटा बच्चा लगातार रोता रहता ...