सीतापुर, अगस्त 17 -- यूपी के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सेप्टिक टैंक में गिरे एक बच्चे को बचाने के प्रयास में एक के बाद एक करके तीन लोग टैंक में उतरे लेकिन भरे मलबे और पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई है। हालांकि इस घटना में बच्चे को बचा लिया गया है। जबकी एक युवक घायल भी हो गया है, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। ये घटना सकरन थाना क्षेत्र के गांव सुकेठा गांव की है। रविवार सुबह 14 साल का अतुल खेलते समय गांव के ही अनिल के घर के सामने बने टैंक में गिर गया। विवेक को बचाने के लिए अनिल तुरंत टैंक में उतर गए और बच्चे को टैंक से बाहर निकालने में सफल रहे। लेकिन इसके बाद वह खुद डूबने लगे। इस पर गांव के ही राज कुमार भार्गव ने अनिल को बचाने का प्रयास किया तो वह भी पानी में डूबने लगे। यह देखकर गांव के ही र...