बरेली, जून 16 -- आंवला। आंवला में बदायूं मार्ग पर शिव पार्वती मंदिर के सामने सड़क पर आए एक बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में गांव भीमपुर की शारदा, वीरवती, प्रशांत तथा सरोज शामिल हैं, वह सभी थाना कुंवरगांव के हसनपुर में गए थे। वहां से ई रिक्शा में बैठकर वापस आंवला आ रहे थे, तभी बदायूं मार्ग पर ई रिक्शा पलट गया। हालत गंभीर होने पर सरोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...