लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में एक बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भी किशोर बताया जा रहा है। उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। थाना हैदराबाद के एक गांव में दो दिन पहले जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। बताते है कि जागरण खत्म होने के बाद गांव का ही एक 17 वर्षीय किशोर आठ वर्षीय बालक को बहला फुसला कर पड़ोस के बारात घर में ले गया और उससे साथ दुष्कर्म किया। बालक किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूट कर घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बालक को मेडिकल परीक्षण के लिए गोला सीएचसी भेजा है। एसओ हैदराबाद ने बताया कि मेडिकल में कुकर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज ...